9वीं के छात्र ने शिक्षक पर लगाया कुकर्म का आरोप

गाज़ियाबाद मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के प्रतिष्ठित कॉलेज में मंगलवार दोपहर को कक्षा नौ के छात्र के साथ खेल शिक्षक द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। कुकर्म का विरोध करने पर शिक्षक ने छात्र को मारपीट कर घायल भी कर दिया। पीड़ित के पिता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


नगर की एक कॉलोनी निवासी 15 वर्षीय किशोर नेशनल हाईवे स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ में पढ़ता है। मंगलवार को कॉलेज की छुट्टी थी, लेकिन कक्षा नौ व दस के छात्रों को स्काउट-गाइड रैली की तैयारी के लिए कॉलेज में बुलाया था। आरोप है कि खेल शिक्षक उक्त छात्र को कॉलेज के कमरे में किसी काम कराने की बात को कहकर बुलाकर ले गया। इसक बाद शिक्षक ने छात्र के साथ कुकर्म किया।


छात्र रोता हुआ कमरे से जब बाहर आया। इसके बाद अन्य शिक्षकों ने छात्र से रोने का कारण पूछा तो उसने पूरी बात बताई तो सभी भौचक्के रह गए। इसके बाद फोन पर छात्र ने पूरी बात अपने पिता को बताई। इसके बाद छात्र का पिता कॉलेज पहुंचा और जमकर हंगामा किया। आरोप है कि शिक्षक छात्र के परिजनों पर समझौता कराने का दबाव बना रहा है। छात्र के पिता ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है।


थाना प्रभारी गजेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि इस मामले में छात्र के परिजनों की और से तहरीर तो आई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में कॉलेज के प्रधानाचार्य से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस बारे में जानकारी की जा रही है। एक जांच कमेटी बनाई गई है। जांच के बाद ही शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।