जोनवार अवैध निर्माण का तैयार होगा रहा नया डाटा

अवैध निर्माण पर जीडीए की कार्रवाई और तेज होगी। जीडीए की ओर से अवैध निर्माण और नक्शे के विपरीत निर्माण पर कड़ा एक्शन लेने के लिए जोनवार डाटा तैयार किया जा रहा है। जोनवार प्रवर्तन प्रभारियों को अवैध निर्माण चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। अवैध निर्माण का ब्यौरा एकत्रित होने के बाद जीडीए की ओर से जोनवार अवैध निर्माण ढहाने और सीलिंग की बड़ी कार्रवाई की जाएगी। तैयार की गई सूची के तहत ही जोन-तीन के बालाजी एंक्लेव में बीते दिनों चार मंजिला बिल्डिंग को ढहाया गया था। जीडीए की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे ही जोनवार ऐसी बिल्डिंगों का ब्यौरा तैयार होने के बाद सिलसिलेवार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू होगी। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि जोनवार अवैध निर्माण का ब्यौरा एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। फिर कार्ययोजना के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।