मधुबन बापूधाम योजना में विकास कार्यों में जल्द तेजी आएगी। जीडीए ने मुआवजा वितरण की प्रक्रिया के बाद जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अब तक जीडीए की ओर से 50 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। ऐसे में जमीन मिलने के साथ ही जीडीए ने योजना के ले-आउट पर भी तेजी से काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण नियोजन अनुभाग की ओर से योजना का विस्तृत ले-आउट तैयार किया जा रहा है। ले-आउट में सबसे पहले योजना में सड़कों, हरित पट्टियों और सेंट्रल वर्ज का चिह्नांकन किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से पहले कब्जा लेने के साथ ही फिलहाल कटीलें तारों से फैसिंग की जा रही है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि मधुबन बापूधाम में किसानों से जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी है। अब तक 50 एकड़ जमीन पर कब्जा लिया जा चुका है।
मधुबन बापूधाम योजना में 50 एकड़ जमीन पर मिला कब्जा