खोड़ा के हयात नगर स्थित शर्मा चौक पर एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने व्यापारी से नकदी, चेन और अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी पर गोली चला दी, लेकिन वे झुक गए। इसके बाद बाद बदमाश हवा में फायरिंग कर दिल्ली की ओर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
इंदिरापुरम के अभयखंड में नरेंद्र शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी खोड़ा के हयात नगर शर्मा चौक पर श्री गणेश ट्रेडर्स के नाम से आटा, घी और तेल की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को वह दुकान पर अकेले थे। आरोप है कि तभी सफेद अपाचे बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर उनसे सोने की तीन अंगूठी और सोने की चेन लूट ली। इसके बाद बदमाशों ने गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपये निकाल लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर फायरिंग की लेकिन वे नीचे झुक गए। इससे वह बाल बाल बच गए। बदमाशों ने दूसरी गोली चलाई, लेकिन वह चली नहीं। इसके बाद बदमाश हवा में पिस्टल लहराते हुए दिल्ली की ओर फरार हो गए। नरेंद्र ने बताया कि बदमाशों ने अपना मुंह रुमाल से ढका हुआ था। एएसपी इंदिरापुरम केशव कुमार और एसएचओ खोड़ा संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शाम को दुकान में घुसकर फायरिंग कर लूटपाट