दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश 1.5 लाख कैश और गहने लूटे

शालीमार गार्डन के पप्पू कालोनी के गली नंबर एक में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुसकर दो बदमाशों ने महिला से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये, जेवर और मोबाइल लूट लिया। भागते हुए बदमाश महिला को कुर्सी पर बांधकर फरार हो गए। तहरीर मिलने पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
पप्पू कालोनी के ए 81 गली नंबर एक में बुदरीस परिवार के साथ रहते हैं। उनका भोपुरा में फर्नीचर का काम है। सोमवार को वह काम पर चले गए। उनकी पत्नी मुन्नी बेगम घर पर अकेली थीं। सुबह करीब पौने बारह बजे दो बदमाशों घर में घुस आए और हथियार के बल पर उनसे आलमारी की चाबी मांगी। इसके बाद आलमारी में रखे डेढ लाख रुपये, आधा किलो चांदी, सात तोला सोना लूट लिया। जाते समय बदमाश महिला को कुर्सी पर बांधकर चले गए। कुछ समय बाद महिला ने खुद को बंधनुक्त किया। इसके बाद घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाले अपने भाई जहीर के घर पहुंचकर वारदात की जानकारी दी। जहीर ने बुदरीस और पुलिस को सूचना दी। शिकायत मिलने पर शालीमार गार्डन चौकी पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे बदमाश
बुदरीस ने बताया कि बदमाश शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुस आए। बदमाशों ने उनकी पत्नी मुन्नी बेगम से कहा कि वह बदायूं से आए हैं। शादी का कार्ड देना है। इसके बाद एक बदमाश अंदर आया और मुन्नी के चाकू लगाकर आलामरी की चाबी मांगी। वह विरोध करने लगी तो पीछे आए से आए दूसरे बदमाश ने पिस्टल तान दी। बदमाशों ने मुंह ढका हुआ था। इस वजह से उनकी पत्नी चेहरा नहीं देख पाईं।
क्या कहते हैं एसएचओ
वारदात की तहरीर मिल गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही आसपास के लोगों से व पीड़ित से जानकारी की जा रही है। जल्द रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार शाही, एसएचओ साहिबाबाद।
एक सप्ताह में तीन लूट खुलासा एक का भी नहीं
सर्दी बढ़ते ही लूट के मामले बढ़ गए हैं। एक सप्ताह के भीतर तीन लूट की बड़ी वारदात हो चुकी हैं। इंदिरापुरम के वसुंधरा में बदमाश मुनीम से 55 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। शनिवार को खोड़ा में दुकानदार से फायरिंग कर 50 हजार रुपये और अंगूठी, चेन लूट ले गए थे। पुलिस बदमाशों का सुराग तक नहीं लगा सकी और सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया।