पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराध व अपराधियों पर रोक लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मुरादनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान सैक्टर-62 गौतमबुद्धनगर से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।


पकड़े गए अभियुक्त का नाम शेखर चौधरी पुत्र प्रेम चौधरी निवासी ग्राम उखलारसी, थाना मुरादनगर है। अभियुक्त पहले से ही थाना खेकड़ा जनपद बागपत में कई मामलों में वांछित था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कारवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।