गाज़ियाबाद बना देश का सबसे प्रदूषित शहर

प्रदूषण अब देश का अहम मुद्दा बन चुका है। राजधानी दिल्ली से लेकर यूपी समेत अन्य राज्यों के शहरों में प्रदूषण को लेकर चर्चा होनी शुरू हो गई है। बुधवार को गाज़ियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा और देश में दस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 7 शहर यूपी के हैं।


यह गणना एयर इंडेक्स क्वालिटी के आधार पर की गई है। बुधवार को राजधानी दिल्ली प्रदूषित शहरों के टॉप 10 से बाहर रही। टॉप 10 की सूची में ऐसे सात शहर हैं जो उत्तर प्रदेश से हैं। हवा में जहर तो पूरे देश में घुल रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश का हाल फिलहाल में सबसे बेहाल है। देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आज यूपी से हैं, यह जानकारी प्रदूषण को मापने वाली संस्था ने दी है। टॉप 10 में प्रदूषित शहरों में गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, पानीपत, मेरठ, बागपत, यमुनानगर, नोएडा, मुरादाबाद और भिवानी है।