लूट की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने किया बाजार बंद

गाज़ियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की शास्त्रीनगर मेन मार्केट में बदमाशों ने हथियारों के बल पर एक दुकानदार से 25 हजार की नकदी लूट ली। बीती रात को हुई इस घटना के बाद से अभी तक पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने के विरोध में बाजार बंद कर जमकर हंगामा किया।


जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर में रायल कलेक्शन के नाम से दुकान है। दुकान मालिक तेजवीर चौधरी ने बताया कि रात करीब सवा दस बजे वह दुकान बंद करने ही वाले थे कि इसी बीच गाड़ी में से पहले एक व बाद में दो अन्य युवक आए। तीनों ने तमंचा व रिवॉल्वर से भयभीत कर उनसे नकदी निकालने को कहा।


तेजवीर ने बताया कि उन्होंने जेब में रखी नकदी काउंटर पर रख दी, इसके बाद एक बदमाश ने दुकान के अंदर गल्ले को चेक किया। बदमाश 25 हजार की नकदी ले गए। वारदात के तुरंत बाद ही उन्होंने सौ नंबर पर फोन किया था। मौके पर पुलिस आई और पुलिस पूछताछ कर चली गई। उन्होंने थाने में इस संबंध में तहरीर भी दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।


गौरतलब हो कि, 15 दिन पहले भी यहाँ एक गारमेंट शॉप से करीब 10 लाख के सामान की चोरी हु