विधायक का लेटरहेड इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

 लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का लेटरहेड फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर विभिन्न दस्तावेज बनाने के आरोप में लोनी पुलिस ने साइबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऑनलाइन सर्विस सेंटर से कई आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड व पैनकार्ड बरामद हुए हैं। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दी।
बीते दिनों भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपने लेटरहेड का गलत इस्तेमाल होने की सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि 30 फुटा रोड के पास अकबरी मस्जिद अशोक विहार थाना लोनी निवासी राहुल कुमार द्वारा विधायक के लेटरहेड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक राहुल मूल रूप से ग्राम राजपुर गढ़ी, थाना कांधला (शामली) का रहने वाला है जो आरजे ऑनलाइन सर्विस सेंटर चलाता है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने सेंटर पर छापामारी की तो वहां 11 आधार कार्ड, वोटर आई कार्ड, लोनी विधायक के 16 लेटरहेड (स्कैन किए हुए), 1 असली लेटरहेड, लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, फिंगर प्रिंट एडॉप्टर, माउस लैपटॉप, मुहर बरामद हुई। इसके बाद राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया।
लैटरहेड स्कैन कर करता था इस्तेमाल
आरोपी राहुल कुमार ने बताया कि वह आधार कार्ड, आई कार्ड अपने सेंटर पर ही फर्जी तरीकेसे तैयार किए हैं। आधार व आईकार्ड बनवाने में ज्यादा समय लगने के कारण लोग उसके पास आते हैं। वह उनसे 1000 से 1500 रुपये तक वसूलता है। जिनके पास आईडी नहीं होती, उनके लिए विधायक का लेटरहेड लिखवाने के नाम पर 100-200 रुपये अतिरिक्त वसूलता था। उसे विधायक नंदकिशोर गुर्जर का हस्ताक्षरशुदा लेटरहेड मिल गया था, जिसे उसने स्कैन कर कई कॉपी तैयार कर ली थीं।