फर्जीवाड़ा कर खाते से 1.14 करोड़ निकालने में महिला बैंक मैनेजर गिरफ्तार

 फर्जीवाड़ा कर किसान के खाते से मुआवजे के एक करोड़ 14 लाख रुपये निकालने के मामले में मसूरी पुलिस ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डासना की तत्कालीन बैंक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि धोखाधड़ी करने वालों ने प्रबंधक की मिलीभगत से मुआवजे की राशि निकाली, बल्कि पीड़ित किसान के खाते की प्रोफाइल भी बदल दी।
गौरतलब है कि कल्लूगढ़ी डासना निवासी तैय्यब खां ने गत चार जुलाई को मसूरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। उसका कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया की डासना शाखा में उसका खाता था। उसकी भूमि का मुआवजा भी उक्त खाते में आया था। वह पैसों को लेनदेन बैंक द्वारा जारी की गई चेकबुक से करता था। तैय्यब खां का कहना है कि उसने न को कभी एटीएम जारी करने का प्रार्थना-पत्र दिया और न ही कभी एटीएम का इस्तेमाल किया। दो साल पहले बैंक में दर्ज उनका मोबाइल नंबर बंद हो गया था, लिहाजा उन्होंने नया नंबर दर्ज करने का प्राथना-पत्र दिया, ताकि खाते की अपडेट मिलती रहे।
किसी अनजान को जारी कर दिया उसके खाते का एटीएम कार्ड
तैय्यब का कहना है कि 10 जून 2019 को उन्होंने बेटे शाहनवाज को पैसे निकालने और पासबुक की एंट्री कराने के लिए बैंक भेजा तो पता चला कि उसके खाते से 1 करोड़ 13 लाख 83 हजार 809 रुपये गलत तरीके से निकाल लिए गए हैं। अगले दिन वह बैंक गए तो पता चला कि बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों ने साजिश के तहत उसके खाते का एटीएम कार्ड सूरजभान नाम के व्यक्ति को जारी कर दिया। जिसने एनईएफटी, एटीएम व आरटीजीएस केमाध्यम से रकम निकाली। आरोप है कि शिकायत करने पर बैंक अधिकारियों ने उल्टे उसे धमकाकर भगा दिया।
दो आरोपी पहले भेजे जा चुके जेल
पुलिस ने उक्त मामले में बैंक प्रबंधक प्रतिभा जैन, बैंक कर्मचारी अजय कुमार, सूरजभान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने हाल ही में दो आरोपियों सुनील तिवारी व सूरज मंडल उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर उनसे 7 लाख 95 हजार रुपये बरामद किए थे।
वर्तमान में तिलक नगर ब्रांच में थी तैनात
मुकदमा दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई तो बैंक मैनेजर प्रतिभा जैन को डासना से हटा दिया गया। वर्तमान में वह तिलकनगर, दिल्ली शाखा में मैनेजर थीं। एसएचओ मसूरी नरेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 8 बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डासना की तत्कालीन बैंक मैनेजर प्रतिभा जैन को ए/120 गुलाबनगर थाना बिंदापुर, दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।