पेट्रोल पंप के सेल्समैन से गन प्वाइंट पर कैश लूटा, विरोध पर फायरिंग

विजयनगर थाना क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को गन प्वाइंट पर लेकर कैश लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने सेल्समैन पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है।
बिहारीपुरा निवासी संजीव चौहान विजयननगर थानाक्षेत्र की क्रासिंग रिपब्लिक स्थित प्रतीक पेट्रोल पंप पर बतौर सेल्समैन कार्यरत हैं। उसका कहना है कि मंगलवार रात को वह और दो अन्य सेल्समैन पुष्पेंद्र व ललित नाइट ड्यूटी पर थे। रात करीब दो बजे सफेद रंग की स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार के चालक ने बाहर आकर संजीव से तेल के बारे में पूछा। आरोप है कि इसी दौरान कार से दूसरा युवक आया, जिसने संजीव की कनपटी पर पिस्टल तान दी। हत्या की धमकी देकर बदमाशों ने संजीव से कैश से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित के मुताबिक बैग में 15 हजार रुपये रखे थे।
दूसरे सेल्समैन का कैश लुटने से बचा
संजीव का कहना है कि शोर-शराबा सुनकर दूसरा सेल्समैन ललित भी दफ्तर से बाहर निकल आया। बदमाश पिस्टल लेकर उसकी तरफ भी बढ़े तो संजीव ने शोर मचा दिया। जिससे ललित भागकर कमरे में बंद हो गया। संजीव का कहना है कि अगर ललित आ जाता तो बदमाश उसके पास मौजूद कैश भी लूट लेते।
गनीमत रही कि पंप मशीन में नहीं लगी गोली
संजीव के मुताबिक जब उसने शोर मचाया तो बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। जिसमें वह हबाल-बाल बच गया। उसका कहना है कि गनीमत रही कि गोली पेट्रोल पंप की मशीन में नहीं लगी। अगर गोली उसमें लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी। संजीव का कहना है कि कार में अन्य बदमाश भी थे, लेकिन बाहर आकर दो ने ही वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। विजयनगर एसएचओ श्यामवीर सिंह का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।