चार जगह कैमरों में कैद हुए शूटर, पहचान की जद्दोजहद जारी

चिरंजीव विहार में दिनदहाडे़े कपड़ा व्यापारी अमित सेठ की हत्या के मामला में पुलिस 36 घंटे बाद भी खाली हाथ है। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर चार स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस अब उनकी पहचान करने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। वहीं, परिजनों द्वारा मुकदमे में नामजद किए गए पांचों आरोपियों से भी पुलिस मैराथन पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस का कहना है कि कई टीमें घटना के खुलासे में लगी हुई हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि चिरंजीव विहार सेक्टर-6 निवासी अमित सेठ (45) कपड़े के बड़े व्यापारी थे। वह फाइनेंस व प्रॉपर्टी का कारोबार भी करते थे। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपनी फॉर्च्यूनर कार लेकर घर से निकले। दस कदम दूर पहुंचते ही बाइक पर आए तीन शूटर अमित सेठ को गोलियों से छलनी कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। शूटर्स ने हेलमेट पहना हुआ था, जबकि कपड़े से मुंह भी ढका हुआ था। परिजनों ने पैसों के लेन-देन के विवाद में हत्या होने की आशंका जाहिर की थी। अमित सेठ के भाई अश्वनी सेठ ने पांच लोगों पर शक जाहिर कर बाइस्तबा एफआईआर दर्ज कराई थी।
परिजनों ने इन पर जताया था शक
परिजनों का कहना था कि सेक्टर-2 राजनगर निवासी रोहित, शास्त्रीनगर निवासी अंकित सक्सैना, इंदिरापुरम निवासी बृजकिशोर, राजनगर निवासी अमित राज और कविनगर निवासी बिट्टू से अमित सेठ का लेनदेन था। करीब एक सप्ताह पहले उक्त लोगों का अमित सेठ से विवाद भी हुआ था। परिजनों ने शक जाहिर किया था कि अगर उक्त पांचों से पूछताछ की जाए तो घटना को लेकर कुछ क्लू मिल सकता है।
करीब ढाई करोड़ का था लेनदेन
एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि परिजनों ने जिन पांच लोगों पर शक जाहिर किया है, उनका अमित सेठ से लेनदेन था। एक व्यक्ति से डेढ़ करोड़ रुपये, जबकि एक से करीब 50 लाख का लेनदेन था। कुल मिलाकर पांचों लोगों से करीब ढाई करोड़ रुपये का लेनदेन था। इसके अलावा भी अन्य लोगों को अमित सेठ ने पैसा दिया हुआ था।
इनसेट ...
बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमित सेठ को चार गोली लगने की पुष्टि हुई है। दो गोली साइड से और दो गोली सामने से मारी गई हैं। हत्या में 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल हुआ है। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद सुबह 11 बजे हिंडन श्मशान घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार में शामिल हो शहर के तमाम व्यापारियों नेे शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। बड़े बेटे मनन सेठ ने पिता अमित सेठ की चिता को मुखाग्नि दी।
इनसेट ...
रंगदारी के एंगल पर भी चल रही जांच
अभी तक पैसों के लेन-देन में व्यापारी अमित सेठ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। लेकिन, पुलिस ने रंगदारी के नए एंगल से भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों ने अमित सेठ रंगदारी तो नहीं मांगी थी, जिसे न देने पर उनकी हत्या कतर दी गई। पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है। पुलिस व्यापारी के मोबाइल की सीडीआर भी खंगालेगी।
वर्जन ...
सभी पहलुओं पर मामले की जांच चल रही है। कुछ फुटेज मिली हैं, जिनकी मदद से बदमाशों की पहचान की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने जिन लोगों पर शक जाहिर किया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।- श्लोक कुमार, एसपी सिटी



 


नवरात्रि में, कामाख्या देवी शक्तिपीठ में कराएं शत्रु